JHARKHAND LOK SABHA ELECTION : झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सोमवार को वोट डाले गए. चारों सीटों में सिंहभूम में सबसे ज्यादा 66.11 प्रतिशत वोट पड़े. सिंहभूम में वोट का प्रतिशत रोकने के लिए छोटानागरा के सारंडा में दो पेड़ काटकर सड़क पर गिराए गए थे. बावजूद वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ.
दूसरे नंबर पर खूंटी लोकसभा क्षेत्र रहा. यहां पर 65.82 प्रतिशत वोट पड़े. इसी तरह से लोहरदगा में 62.60 प्रतिशत वोट पड़े. पलामू में 59.99 प्रतिशत वोटिंग हुआ.
झारखंड में 63.14 प्रतिशत मतदान
झारखंड की बात करें तो 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चारों लोकसभा सीट के लिए मतदान कराया गया. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया.