सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल डैम रोड स्थित नया वैक्सिनेशन सेंटर में बुधवार को एसडीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ नूतन कुमारी, सीओ प्रभात भूषण सिंह समेत चांडिल अनुमंडल कार्यालय और प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने कोविड- 19 का वैक्सीन लिया। कोविड-19 का वैक्सीन लेने के बाद एसडीओ समेत सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए आधे घंटे तक प्रतीक्षा केंद्र में समय बिताया। वैक्सीन लेने के लिए कर्मचारी कतार में लगे हुए थे। एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद वे अच्छा महशूस कर रहे है। उन्होंने वैक्सीन लेने पर अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देने पर जोर दिया। उन्होंने नया वैक्सीन सेंटर का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वैक्सीन देने के दौरान सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया गया था। 27 जनवरी से चांडिल प्रखंड में वैक्सिनेशन का कार्य शुरू हुआ। जिसमें अब तक करीब बारह सौ लोगों को कोविड- 19 का वैक्सीन दिया जा चुका है। बुधवार को दोपहर दो बजे तक 70 अनुमंडल, प्रखंड और अंचल के कर्मचारियों को वैक्सीन दिया जा चुका था। डॉ. एचएस शेखर ने बताया कि कोरोना फ्रंटलाइन वैरियर के बाद आम लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा।