JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मंगलवार को समन मिलने के बाद ईडी के दरबार पहुंच गए हैं. ईडी को मंत्री आलमगीर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. उसी को लेकर उन्हें पिछले दिनों समन भेजा गया था. समन मिलते ही मंत्री आलमगीर ईडी के दरबार पर पहुंच गए.
अब आलमगीर को ईडी के दरबार में बुलाए जाने के बाद उनसे किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं. इसको लेकर ही चोरो तरफ चर्चा हो रही है. अभी 6 मई को ही मंत्री आलमगीर के पीएस संजय लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां छापेमारी कर 35 करोड़ से ज्यादा नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार तो नहीं हो सकते हैं आलमगीर
मंत्री आलमगीर को लेकर चर्चा हो रही है कि कहीं पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार तो नहीं कर लिया जाएगा. इसका खुलासा तो पूछताछ के बाद ही हो सकेगा.