Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा बाजार स्थित बूथ संख्या 61 में गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार ने बूथ एजेंट को खाना पहुंचाने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता भादों टोप्पो पर अचानक लाठीचार्ज कर दिया. थाना प्रभारी के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने से कई मतदाता घायल हो गए. इस दौरान बूथ संख्या-61 पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद सभी मतदाताओं ने इसकी शिकायत भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा से की. उसके बाद गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार के द्वारा बेवजह लाठी चार्ज किए जाने के मामले को लेकर गुवा बाजार में ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गोपाल कुमार को पद से विमुक्त करने की मांग रखते हुए सोमवार देर शाम को गुवा थाना का घेराव कर दिया. तकरीबन 700 महिलाएं एवं पुरुषों ने मिलकर थाना घेराव किया और खूब हंगामा मचाया. बताया जाता है कि थाना प्रभारी गोपाल कुमार से ग्रामीण नाखुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पदभार ग्रहण करने के समय से ही थाना प्रभारी गोपाल कुमार निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिसिया धौंस जमा रहे हैं. लोगों ने थाना प्रभारी गोपाल कुमार के ऊपर यह भी आरोप लगाया है कि किसी भी कार्य के लिए थाना जाने पर थाना प्रभारी द्वारा पैसे की मांग की जाती है. (इसे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने अविलम्ब थाना प्रभारी गोपाल कुमार को सस्पेंड करने की मांग की. इस दौरान स्थिति को बिगड़ते देख किरीबुरू एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने फोन पर ग्रामीणों से अपील किया कि वे लोग थाना घेराव समाप्त कर घर लौट जाएं. उन्होंने आश्वस्त किया की मंगलवार को लिखित शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद लोगों ने थाना घेराव समाप्त कर दिया. उधर, इस मामले को लेकर घटना के दूसरे दिन सोमवार को भी ग्रामीणों में गुस्से का माहौल देखा गया. इस बीच मामले को सुलझाने के लिए वार्ता का दौर चलने की भी सूचना है.