जमशेदपुर : कदमा के रामनगर में टाटा स्टील की ओर से जमीन की चहारदीवारी करने का विरोध गांधी बस्ती के लोगों ने की है। बस्ती केलोगों को लेकर हरमोहन महतो पहुंचे हुए थे। इस दौरान 1955 की खतियान की कॉपी भी डीसी कार्यालय परिसर में ही जलाने का काम किया गया। इसके विरोध में सदर प्रखंड के सीओ को भी हटाने की मांग लोगों ने डीसी से की है। डीसी को स ौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि टाटा स्टील की ओर से जमीन की अवैध रूप से घेराबंदी की जा रही है। मामला कोर्ट में लंबित है। रवि रजक का कहना है कि यह उनकी पुस्तैनी जमीन है। ज्ञापन के माध्यम से डीसी से कहा गया है कि वे इसकी शिकायत राज्य के सीएम से भी करेंगे। चहारदीवारी निर्माण को लेकर पिछले एक सप्ताह से स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं। अबतक जिले के डीसी को तीन बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। डीसी ने भी साफ कहा कि अगर उनकी जमीन है तो वे अपनी कागजात दिखाने का काम करें।