जमशेदपुर : मतदान के अब मात्र 10 दिन ही शेष बचे हुए हैं. इसको लेकर बुधवार को जिले के डीडीसी मनीष कुमार ने स्वीप कोषांग के साथ बैठक की. इसमें प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. बैठक कर मतदाता जागरूकता अभियान को और गति देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने शहरी क्षेत्र में मतदाता सूचना पर्ची के वितरण की भी जांच करने का निर्देश पदाधिकारियों व कर्मियों को दिया है.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का एक ही उद्देश्य है कि जिले के प्रत्येक मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाया जाए. वे 25 मई को अपने परिवार के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंचें. अगले 10 दिनों में एक बार फिर आवासीय सोसायटी, सामाजिक संगठन, बूथ अवेयरनेस ग्रूप, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, विभिन्न एसोसिएशन, स्कूल व कॉलेज, ट्रांसजेंडर, एनजीओ, बस व ऑटो एसोसिएशन, पीडीएस दुकान, प्रज्ञा केन्द्र, विभिन्न क्लब, रेस्टोरेंट आदि को नॉक करें ताकि मतदाता जागरूकता अभियान को गति मिल सके.