जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गुरमीत सिंह गिल कहा है कि तीन-चार दिनों से लगातार कुछ सिखों के द्वारा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाकर बयान दिया जा रहा है. जवाब में गिल ने कहा कि सिखों का इतिहास रहा है जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ना. अपनी आवाज बुलंद करना. भाजपा की मोदी सरकार ने दिल्ली में अपने हक के लिए धरने पर बैठे देश के किसानों के साथ जो बर्बरता की. किसानों पर लाठीचार्ज और ट्रैक्टर से कुचला. सिखों को खालिस्तानी देशद्रोह कहना भाजपा की अत्याचार से तंग आकर हजारों किसानों के द्वारा आत्महत्या करना. इन घटनाओं को देश के सिख कभी भूल नहीं सकते हैं.
अगर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने मोदी सरकार के खिलाफ में इंडिया महागठबंधन को समर्थन देने का निर्णय लिया है तो यह सही निर्णय लिया गया है. पूरे पंजाब से सिखों ने भाजपा को खदेड़ दिया है. यहां पूर्वी सिंहभूम के सारे सिख इंडिया महागठबंधन को अपना समर्थन दे रहे हैं. इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. यही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जो लोग प्रधान भगवान सिंह के फैसले का विरोध कर रहे हैं वह लोग उन दिनों को याद करें जब आंधी, तूफान, गर्मी, बरसात को बर्दाश्त कर देश के किसान अपने हक के लिए धरना पर बैठे हुए थे. मोदी सरकार से तंग आकर हजारों किसानों ने आत्महत्या की. बावजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी किसानों के साथ बात करना उचित नहीं समझा. प्रधानमंत्री विदेश दौरे में व्यस्त रहे.