JHARKHAND NEWS : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को बुधवार को ईडी की ओर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद झारखंड सरकार के अन्य मंत्रियों में भी हड़कंप है.
मंत्री आलमगीर से मंगलवार को पूछताछ करने के बाद बुधवार को भी ईडी की ओर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था. शाम तक उनसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
पीएस और नौकर पहले ही जा चुका है जेल
मंत्री आलमगीर का पीएस संजय लाल और नौकर जहांगीर आलम को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दोनों के पास से छापेमारी के दौरान करीब 37 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी.