गम्हरिया : टाटा स्टील गम्हरिया डंप यार्ड में लोडर चालक अभय सिंह के परिजनों को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के प्रयास से कंपनी प्रबंधन की ओर से मुआवजा देने पर सहमति जताई गई है. अरविंद सिंह कंपनी प्रबंधन पर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का दबाव डाला है. उन्होने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पूरे मामले के जांच की भी मांग की है.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार दोपहर तकरीबन 3 बजे टाटा स्टील गम्हरिया स्क्रैप डंप यार्ड में एमजी लॉजिस्टिक्स वेंडर के तहत कार्यरत लोडर चालक अभय सिंह की स्क्रैप माफियाओं ने पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद स्थानीय गोविंद कालिंदी की भी हत्या गोली मारकर की गई थी. इसकी जांच चल रही है.
मुआवजा के लिए सहमति की प्रक्रिया
टाटा स्टील गम्हरिया अधिकारियों द्वारा गोविंद कालिंदी हत्या को लेकर पूर्व में ही पल्ला झाड़ लिया गया है. जबकि लोडर चालक अभय सिंह की कंपनी परिसर स्थित डंपिंग यार्ड में मौत मामले पर मुआवजा दिया जाने पर सहमति प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. इधर अभय सिंह व गोविंद कालिंदी के परिजनों ने आदित्यपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.