पूर्वी सिंहभूम : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक और जमशेदपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ विद्यालयों में हो रहे भाषाई सर्वे के संबंध में प्रस्ताव रखेगा. राज्य सरकार के निर्देश पर वर्तमान में झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के वर्ग एक से पंचम वर्ग में भाषाई सर्वे कारवाई जा रही है.
इसमें झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने ये आशंका व्यक्त की है कि चूंकि ये चुनाव का समय है. सभी शिक्षकों पर कार्य का दवाब है. ऐसे में सर्वे अगर खानापूर्ति साबित होती है तो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. सर्वे को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल समिति के सचिव राजेश रॉय से मिले. विस्तृत चर्चा की.