गम्हरिया : टाटा स्टील की ओर से टाटा स्टील ग्रोथ शॉप कॉलोनी गम्हरिया के विद्या ज्योति स्कूल ग्राउंड में शनिवार को समर कैंप का आयोजन किया गया. 31 मई तक चलने वाले समर कैंप का उद्घाटन टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्रर पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचम कुमार टंक मौजूद थे. अतिथियों ने कैंप का उद्घाटन फुटबॉल का किक मारकर और बल्ला घुमाकर किया.
समर कैंप का आयोजन यहां पर लगातार दूसरे साल किया जा रहा है. कैंप में विद्या ज्योति स्कूल के बच्चों के साथ-साथ आस-पास के बच्चे और कंपनी के बच्चे भी हिस्सा ले रहे हैं.
फुटबॉल से लेकर कराटे के सीखेंगे गुर
समर कैंप के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चे फुटबॉल से लेकर कराटे तक के गुर सीखेंगे. इसमें फुटबॉल, बैटमिंटन, चेस और क्रिकेट की भी ट्रेनिंग बच्चों को दी जाएगी. इसके लिए टाटा स्टील के ट्रेनर सुबह 6 बजे लेकर 8 बजे तक अपना समय देंगे.
खेल से हासिल होता है जीवन का लक्ष्य- राकेश्वर पांडेय
उद्घाटन समारोह पर टाटा मोटर्स यूनियन के राकेश्वर पांडेय ने कहा कि खेल से ही जीवन का लक्ष्य हासिल होता है. इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है. पंचम कुमार टंक ने कहा कि बच्चों में खेल की प्रतीभा जगाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है. खेल-खेल में ही बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं.
मौके पर ये थे मौजूद
समप कैंप के उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील स्पोर्टस डिपार्टमेंट के चीफ मुकुल चौधरी, संजीव कुमार, दिनेश उपाध्याय, प्रभुनाथ कर्ण, दिलीप महतो, संजय सिंह, उदय शंकर पांठक, संजय तिवारी, विकास वर्मा आदि मौजूद थे.