JHARKHAND WEATHER : झारखंड में अभी तक मॉनसून नहीं पहुंचा है, लेकिन मौसम का मिजाज अचानक से बदल जाने से राज्य के लोगों को काफी राहत मिल रही है. रांची मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में 18 मई से लेकर 24 मई तक बारिश होगी. यह बारिश राज्य के अलग-अलग हिस्से में होगी. गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. वैसे तो झारखंड का मौसम 17 मई की शाम से ही बदला हुआ है.
भले ही झारखंड में बारिश होगी, लेकिन तापमान में अभी गिरावट नहीं आने वाली है. तापमान में अभी और बढ़ोतरी होने के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए गये हैं.
18 मई को कहां-कहां होगी बारिश
18 मई की बात करें तो झारखंड को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह और गोड्डा में बारिश होगी.
कहां पड़ेगा हीट वेव का प्रकोप
झारखंड के कुछ हिस्से में हीट वेव का प्रकोप भी जिले में रहेगा. इसमें गढ़वा, पलामू, गोड्डा, पाकुड, साहिबगंज समेत अन्य कुछ जिले में हीट वेव का प्रकोप होने का अनुमान है.