जमशेदपुर : शहर की विधि व्यवस्था में सुधार लाने और ट्रैफिक समस्या को लेकर आम लोगों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को बताया कि शहर में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के बजाए ट्रैफिक पुलिस की ओर से आम लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी करती है वहां पर ही जाम की समस्या लगी रहती है। ट्रैफिक पुलिस का काम लोगों को जाम से निजात दिलाने का है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जहां पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, वहां पर ट्रै्फिक पुलिस को ड्यूटी पर नहीं लगाया जाता है।
अपराध पर लगे अंकुश
चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज अपराध की घटनाएं बढ़ गई है। इस पर भी एसएसपी को चाहिए की अंकुश लगाएं। इस मुद्दे पर एसएसपी ने कहा कि अपराध हो रहा है, लेकिन उसका उद्भेदन भी पुलिस की ओर से किया जा रहा है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं। इसके लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से चैंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया, उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, रामाकांत गुप्ता, मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल मूनका आदि शामिल थे।