सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 20 दिनों के अंतराल मे ंआगलगी की 10 घटनाएं घट चुकी है। सबसे खास बात यह है कि चार प्रखंडों के लिए मात्र दो दमकलों की ही व्यवस्था की गई है। अगर दूसरी जगह पर आगलगी ्रकी घटनाएं घटती है तो दमकल समय पर नहीं पहुंच पाता है।
इन जगहों पर हुई हैं आगलगी की घटनाएं
ट्रक, मकान,खलिहानों एवं वन भूमि में लगी झाड़ियों को क्षति पहुंचा है। वहीं, इस घटना में करीब चार से पांच लाख रूपया की संपति को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने की घटनाएं नीमडीह के झिमड़ी, तेतलो, घुटियाडीह,चौका के खुंटी,चांडिल के रसुनिया,रूदिया एवं कांदरबेड़ा तथा ईचागढ़ के पिलीद में अगलगी की घटना घट चुकी है।
नए भवन की बाट जोह रहा है चांडिल अग्निशामालय
वर्तमान में चांडिल के कटिया स्थित अग्निशामालय में दो दमकल है। परंतु,सरकार की उदासीन रवैया के कारण पीछले डेढ़ वर्षो से चांडिल में अग्निशामालय अपने नया भवन की बाट जोह रहा है। जबकि अग्निशामालय के नया भवन के लिए चार करोड़ 17 लाख की प्राक्कलन रांची स्थित मुख्यालय को भेजा गया है। डेढ़ वर्ष के बाद भी अभी तक राशि का आवंटन नहीं हुआ है। अगर अग्निशामालय का नया भवन का निर्माण हो जाता है तो दमकल को पानी की तलाश के लिए पोखर, तलाब एवं नदियों में नहीं भटकना पड़ेगा। गर्मी दस्तक दे रही है। समय रहते नहीं चेते तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम हो सकता है।