Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के समीप बने अंडरपास के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्रधरपुर के डीआरएम को एक मांग पत्र सौंपा. इस पत्र के माध्यम से लोगों ने डीआरएम से कहा कि हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के विद्या भारती के समीप बने अंडरपास का पीसीसी ढलाई ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके कारण भारी पॉल्यूशन हो रहा है. साथ ही, लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
स्थानीय लोगों ने मांग रखी कि एनएच-220 से अंडरपास को पीसीसी से जोड़ा जाए. इसके अलावा अंडरपास में प्रकाश की व्यवस्था नहीं किए जाने से दिन में ही अंडरपास अंधेरा नजर आ रहा है, जो कई तरह की घटनाओं को दावत देता नजर आ रहा है. ऐसे में इस अंडरपास में प्रकाश की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो. मांग पत्र सौंपनेवालो में शंकर चंद्र गोप, खितिज पाल, श्रीकांत सरदार एवं गौरंग दे सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल रहें.