जमशेदपुर :जी हां एक पल के लिए देखने पर तो यह बिल्कुल नहीं लगता है कि जमशेदपुर के पूर्व सांसद और पूर्व एसपी डॉ अजय कुमार की तस्वीर है. यह तस्वीर सोमवार को तब सामने आई जब डॉ अजय मंगलवार को इंडिया गठबंधन की होने वाली सभा में शिरकत करने के लिए एक दिन पहले जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट पर पहुंचे. तब कांग्रेसी भी उनके बदले रूप को देखकर दंग रह गए थे. उन्हें लग रहा था कि कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं है. हेयर स्टाइल से लेकर सबकुछ बदला हुआ है.
डॉ अजय कुमार की बात करें तो उन्होंने जमशेदपुर में एसपी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उस पहचान का ही फायदा उन्हें तब चुनाव में मिला था जब झाविमो की टिकट पर जमशेदपुर से चुनाव लड़ा था. एक बार तो वे चुनाव जीत गए थे, लेकिन दोबारा जनता ने उन्हें नकार दिया था. इसके बाद वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
सांसद बनने के पहले कांग्रेस और बीजेपी नहीं दे रही थी टिकट
डॉ अजय कुमार सांसद बनने के पहले भाजपा या कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें किसी पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में झारखंड विकास मोर्चा के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी (अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष) ने उन्हें टिकट दिया था और डॉ अजय ने चुनाव जीतकर भी दिखाया था.