LOK SABHA ELECTION 2024 : झारखंड को कोडरमा, हजारीबाग और चतरा में लोकसभा का चुनाव हुआ. सोमवार को हुए चुनाव मे सबसे ज्यादा वोटिंग हजारीबाग लोकसभा सीट के लिए हुई है. विभाग की ओर से बताया गया है कि यहां पर 63.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह से चतरा में 60.26 प्रतिशत और कोडरमा में 61.60 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
सोमवार को हुए चुनाव में सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोट पड़े. इस दौरान कहीं से भी अनहोनी जैसी घटना नहीं घटी. वोटिंग के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई थी. लोगों ने सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान किया.