Home » Jamshedpur Lok Sabha Seat : राजद लोकसभा चुनाव अभियान समिति ने महागठबंधन प्रत्याशी समीर महंती को विजयी बनाने का लिया संकल्प, पार्टी नेता गौतम सागर राणा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-इंडिया अलायंस की जीत तय
Jamshedpur Lok Sabha Seat : राजद लोकसभा चुनाव अभियान समिति ने महागठबंधन प्रत्याशी समीर महंती को विजयी बनाने का लिया संकल्प, पार्टी नेता गौतम सागर राणा ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-इंडिया अलायंस की जीत तय
जमशेदपुर : राष्ट्रीय जनता दल लोकसभा चुनाव अभियान समिति ने जमशेदपुर सीट से इंडिया महागठबंधन के उम्मीदवार समीर महंती को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया है. इसे लेकर बिष्टुपुर के एक होटल में समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जमशेदपुर सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती शामिल हुए. वहीं, बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल लोक सभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक सह राजद के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा और समिति की जमशेदपुर संयोजक राजद की वरिष्ठ नेत्री श्रीमति शारदा देवी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहें.
इस मौके पर इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी समीर महंती ने राजद लोकसभा चुनाव समिति के अभियान की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पूरे देश की तर्ज पर जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की जनता भाजपा के झूठे वायदे से खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. हर ओर इंडिया महागठबंधन की लहर है. इससे जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है. इसी तरह आगे भी इंडिया महागठबंधन के घटक दलों का उनके पक्ष में अभियान चलता रहे तो उनकी जीत सुनिश्चित है. वे जहां भी जा रहे हैं हर जगह उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि जमशेदपुर की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, अपने संबोधन में राजद लोकसभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक सह पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी सबा में जिस तरह से हिन्दू -मुस्लिम की बातें कही रही है. उससे साफ है कि महागठबंधन की ताकत देख भाजपा हताशा में है. भारत विविधता में एकता को दिखाने वाला देश है. ऐसे में देश के नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले से इस तरह की बातें ठीक नहीं लगती. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता गौतम ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बांड घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है. इस चुनाव में भाजपा 220 सीट से आगे नहीं बढ़ेगी. राजनीति विशेषज्ञ यह भविष्यवाणी कर चुके हैँ. यह चुनाव गांधीवादी और गोडसे भक्तों के बीच है. इस चुनाव में इंडिया महागठबंधन की जीत तय है.
मौके पर जमशेदपुर लोकसभा चुनाव अभियान समिति की संयोजक वरिष्ठ राजद नेत्री शारदा देवी ने कहा कि राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल लोक सभा चुनाव अभियान समिति का गठन हर जगह इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर किया है. उसी के तहत हम जमशेदपुर संसदीय सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार समीर महंती की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने का काम रहे हैं, जबकि सिंहभूम सीट से महागठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य लोकतंत्र के खिलाफ है, वर्तमान भाजपा की सरकार संविधान को बदलना चाहती है, धार्मिक ऐजेंडो को आगे कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहती है और देश को बांटना चाहती है. ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व बड़ा है. हम सभी गठबंधन धर्म का पालन करें और जमशेदपुर लोकसभा से गठबंधन के उम्मीदवार समीर मोहंती को भारी मतों से विजय बनाएं. (नीचे भी पढ़ें)
इस बैठक में राजद चुनाव अभियान समिति से जुड़े लोग भारी संख्या में मौजूद रहें. इनमें मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आबिद अली, राजद के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन यादव, योगेन्द्र यादव, कमलदेव सिंह, नसीम अंसारी, अजीत यादव, कश्मीरा यादव, कन्हैया यादव, सपन डे, मुन्ना यादव, ओम प्रकाश, शेख सल्लुद्दीन, ललिता गोस्वामी, बलदेव मेहरा, गणेश यादव सहित सहित बड़ी संख्या में पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें.