JHARKHAND NEWS : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह ही हो सकता है झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी अंतरिम जमानत मिल जाए. इसपर मंगलवार को ही सुनवाई पूरी होनी थी, लेकिन बुधवार तक के लिए टल गई है.
सुप्रीम कोर्ट में इसके पहले हेमंत सोरेन की याचिका पर 17 मई को सुनवाई हुई थी. तब हेमंत सोरेन के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल की तरह ही हेमंत सोरेन को भी अंतरिम जमानत दी जा सकती है. वहीं ईडी के वकील का कहना था कि अगर हेमंत सोरेन को जमानत दी जाती है तो जांच प्रभावित हो सकती है.
लैंड स्कैम में 31 जनवरी से जेल में हैं हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन की बात करें तो वे लैंड स्कैम में 31 जनवरी से ही जेल में बंद हैं. उनपर साढ़े 8 एकड़ जमीन का घोटाला करने का आरोप है. वे अभी रांची के होटवाल जेल में बंद हैं. अब बुधवार को ही इस मामले में किसी तरह का फैसला आ सकता है.