सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील गम्हरिया प्लांट के स्क्रैप डंपिंग यार्ड में 16 मई को गोविंद कालिंदी उर्फ गोगो नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गम्हरिया आदर्श नगर निवासी सिक्योरिटी गार्ड बृज बिहारी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर आदित्यपुर थाना में मृतक गोविंद कालिंदी की पत्नी द्वारा हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए, सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के हत्या में प्रयुक्त राइफल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि 14 मई की दोपहर स्क्रैप डंपिंग यार्ड में 8 से 10 की संख्या में घुसे अपराधियों ने पे लीडर वाहन चालक अभय सिंह की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके प्रतिशोध में सिक्योरिटी गार्ड ने गोली मारकर गोविंद कालिंदी की हत्या की थी. पे लीडर चालक अभय सिंह हत्याकांड में अन्य आठ आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है. (नीचे भी पढ़ें)
टाटा स्टील प्रबंधन ने गार्ड के गोली चलाने की घटना से किया था इंकार
कंपनी सुरक्षा गार्ड द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया था कि सिक्योरिटी गार्ड द्वारा गोली नहीं चलाई गई थी. हालांकि, पुलिस अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ कि सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ही गोली मारी गई थी. उसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.