Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के पोटका, हाता और हल्दीपखोर में कड़ी धूप में महिलाओं ने रंगोली बनाकर 25 मई को मतदान दिवस के दिन राष्ट्रीय पर्व मनाने का निर्णय लिया. इस मौके पर पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मतदान में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, यह प्रयास रहेगा. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को मतदान को लेकर संकल्प दिलाया गया. उन्होंने महिलाओं को चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्र में पेयजल, टेंट, व्हीलचेयर सहित तमाम जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की भी बारी-बारी से जानकारी दी. साथ ही सभी को इस राष्ट्रीय पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया. इसे लेकर इन महिलाओं को अपने आसपास के क्षेत्र के सभी लोगों के बीच मतदान के लिए जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया. (नीचे भी पढ़ें)
कहा गया कि मतदान के दिन सभी अपनी उंगली में स्याही लगाकर गर्व महसूस करेंगे. उन्होंने महिलाओं से विशेष कर आह्वान किया कि राष्ट्रीय पर्व में उनकी भागीदारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो, जिसको लेकर सभी महिलाओं को संकल्प दिलाया गया.