IJ DESK : भोजपुरी सिने स्टार और बिहार के काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसे लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनका यह कार्य पार्टी विरोधी है. इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. यह कार्य पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर पवन सिंह के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है. (नीचे भी पढ़ें)
यह लिखा है जारी पत्र में
इस संबंध में बुधवार 22 मई, बुधवार को जारी पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह के चुनाव लड़ने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. उन्हें कहा गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है. आपके इस दल विरोधी कार्य को देखते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है. आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. यहां बता दें कि आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करनेवाले हैं. इससे पहले पवन सिंह के भाजपा से निष्सकासन को पार्टी का बड़ा कदम माना जा रहा है.