Home » Priyanka Gandhi Ranchi Sabha : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, बोली-महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते प्रधानमंत्री
Priyanka Gandhi Ranchi Sabha : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, बोली-महंगाई और बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते प्रधानमंत्री
Ranchi : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी झारखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान बुधवार को रांची के नामकुम स्थित हाई टेंशन मैदान पहुंची. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और रांची संसदीय सीट से महागठबंधन प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान ही आपको सारे अधिकार देता है. शिक्षा और आरक्षण का अधिकार देता है. आज जनता के सामने महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं है. देश में बेरोजगारी चरम पर है. हालत यह है कि शिक्षित युवक बेरोजगार है. यदि इन सबों को रोजगार मिल जाए तो हम चीन से मुकाबला कर सकते हैं. लेकिन वास्तविकता यह है कि हर चीज महंगी हो गई है. (नीचे भी पढ़ें)
जीएसटी से सभी परेशान हैं. चंद्रयान मिशन का क्रेडिट मोदी जी लेते है, लेकिन उस मिशन को पूरा करने वाले इंजीनियर और अन्य लोगों के योगदान का जिक्र नहीं किया जाता है. प्रधानमंत्री आज आपके सामने आते है तो बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं बोलते है. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सभा में मौजूद लोगों से इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश खरबपतियों के लिए चल रहा है. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा खरबपतियों के लिए बना है. (नीचे भी पढ़ें)
नए संसद भवन बनाने के लिए करोड़ों का फंड है, लेकिन किसानों और आम आदमी के लिए फंड नहीं है. इलेक्टॉरल बॉन्ड की स्कीम निकालकर मोदी सरकार ने भाजपा के लिए भारी मात्रा में चंदा जमा किया. इस सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा झामुमो के कई नेता मंच पर मौजूद रहें.