JHARKHAND NEWS :झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और धनबाद में 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने वाली है. इसको लेकर 23 मई की शाम के 5 बजे से ही चुनावी शोर थम जाएगा. इसके बाद पार्टी के प्रत्याशी माईक के माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. बैनर और पोस्टर तक हटा लिए जाएंगे. अगर चुनाव आयोग के इस नियम का पालन नहीं किया जाता है तो उस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर लोकसभा का चुनावी खेल पूरी तरह से दिलचस्प बना हुआ है. एक तरफ एनडीए की ओर से विद्युत वरण महतो तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन की ओर से समीर मोहंती चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही कांटे की टक्कर है.
अंतिम समय पर मिला था समीर मोहंती को टिकट
इंडी गठबंधन की ओर से प्रत्याशी समीर मोहंती को अंतिम समय में टिकट देने का काम किया गया था. ऐसे में उन्हें चुनाव-प्रचार करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है. यह बात चर्चा की विषय बनी हुई है. जबकि भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशी की घोषणा सबसे पहले ही कर दी गई थी.