Home » प्राथमिक शिक्षक संघ ने की पदयात्रा, निकाली बाइक रैली
प्राथमिक शिक्षक संघ ने की पदयात्रा, निकाली बाइक रैली
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 25 को होने वाली चुनाव को देखते हुए झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पदयात्रा की गई और बाइक रैली भी निकाली गई
पूर्वी सिंहभूम : एक ओर जहां चुनाव आयोग की ओर से विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज हित में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पोटका प्रखंड कमेटी की ओर से पोटका चौक पर पदयात्रा की गई और बाइक रैली निकाली गई. इसके माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल चंद्र मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया. बाइक रैली पोटका के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगी.
निखिल चंद्र मंडल ने कहा कि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा समाज हित देश हित और राष्ट्रीय हित को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाती रही है. बाइक रैली और पदयात्रा के माध्यम से 25 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की कोशिश की गई.
श्यामल कुमार मंडल ने क्या कहा
वहीं प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार मंडल ने कहा कि हम सब हमेशा समाज में शिक्षा के साथ-साथ जागरूकता फैलेने का भी कार्य करते हैं. समाज अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे. लोग 25 मई को मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.