JHARKHAND NEWS : झारखंड के लोहरदगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कुंआ खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से काम में लगे 4 मजदूर नीचे दब गये हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर कई जेसीबी लगाकर बचाव और राहत कार्य शुरू कराया गया है. सूचना पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं. वहीं पुलिस भी हरकत में आ गई है. डीसी भी घटनास्थल पर ही हैं.
घटना में जमीन में महिला मजदूर शबनम खातुन, जोगेंद्र उरांव, बबलु अंसारी उर्फ रमजान अंसारी और अमन अंसारी के बारे में बताया जा रहा है कि वे जमीन के नीचे दब गए हैं.
मनरेगा योजना से चल रहा था काम
कुंआ खुदाई का काम मनरेगा सिंचाई कूप योजना से चल रहा था. घटना सेन्हा थाना क्षेत्र के छितरी अंबा टोली गांव की है. यहां पर मजदूरों ने कुंआ के लिए पहले मिट्टी की खुदाई की थी. खुदाई का काम पूरा कर लिया गया था. अब ईंट जोड़ने का काम चल रहा था. तभी मिट्टी धंस गई थी.