पूर्वी सिंहभूम : संस्था युवा के तत्वावधान में पोटका प्रखंड के धीरौल और पोटका के टांगरसाई गांव में लीडर्स किशोरियों ने चुनाव को लेकर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. घरेलू हिंसा होने पर वन स्टॉप सेंटर की सुविधा देने और थाना में महिला कांस्टेबल की सुविधा देनी होगी. यहां महिला और किशोरी बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.
पीएचसी में दवाई की व्यवस्था होनी चाहिए. सैनेटरी पैड फ्री में स्वास्थ्य केंद्र में मिलनी चाहिए. 24 घंटा चिकत्सा की व्यवस्था और गर्भवती महिलाओं के लिए ममता वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए. किशोरियों के लिए बस की सुविधा मिलनी चाहिए. इससे उसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी. दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी भवन का निर्माण कराने की जरूरत है. जो इन मुद्दों पर बात करेंगे. जहां चले हमारी बात, हमारे मुद्दे, बोतल, नोट न जात पात, किसी के झांसे में ना आएंगे, अपना वोट डालेंगे. टीम ने सभी से वोट देने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा की कार्यकर्ता ज्योति पिंगूवा, चांदमुनी सवैयां, रीला सरदार, किरण सरदार और अवंती सरदार ने सहयोग किया.