जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के पोखारी के रहने वाले किसान गोपाल माझी की 8 एकड़ से ज्यादा जमीन टाटा स्टील की ओर से कब्जा लिया गया है. कुछ जमीन पहले कब्जाया गया था और बाकी का 24 मई को कब्जाया गया. गोपाल माझी का कहना है कि उनकी जमीन का सबकुछ अपडेट है. अपनी शिकायत को वे शिबू सोरेन से लेकर हेमंत सोरेन तक से कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
गोपाल माझी ने इनसाइड झारखंड से बातचीत में बताया कि उनकी गोलमुरी मौजा में 6 एकड़ 25 डिसमील जमीन है. वह एरिया टाटा स्टील लीज एरिया से भी बाहर है. कहा कि गुंडागर्दी कर उनकी जमीन कब्जाने का काम किया गया है.
पुलिस भी सब जानकर है अनजान
इसकी जानकारी पहले से ही सिदगोड़ा पुलिस को दे दी गई, लेकिन पुलिस भी सबकुछ जानकर अनजान बनी हुई है. 23 मई को भी खतियान के साथ गोपाल माझी सिदगोड़ा थाने पर पहुंचे हुए थे.
मकान बनाने पर कर दिया धराशायी
बकौल गोपाल माझी जब उन्होंने अपनी जमीन पर मकान बनाने का काम शुरू किया था तब मकान की दीवार को टाटा स्टील के गुंडों की से धराशायी कर दिया गया. वे रोते-बिलखते रहे, लेकिन उनकी पीड़ा किसी ने नहीं सुनी.