सरायकेला :गम्हरिया थाना अंतर्गत ऊषा मोड़ के पास स्थित अन्जनेया इस्पात कंपनी में काम के दौरान दुर्घटना में मृत बबलू दास के परिजनों को कंपनी प्रबंधन ने ढाई लाख रुपये का चेक मुआवजा के तौर पर प्रदान किया गया है. इस मुआवजा से परिजन संतुष्ट नहीं है. मुआवजा राशि के विरोध में परिजनों ने कंपनी गेट जाम करने की चेतावनी दी है. बबलू के बड़े भाई लक्खीपद दास ने बताया कि कंपनी द्वारा दबाव बनाकर उन्हें जबरन ढाई लाख का चेक दिया गया.
मुआवजा के रूप में काफी कम गिया गया है. पश्चिम बंगाल स्थित बलरामपुर सालडीह में बबलू दास का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. बबलू चार भाईयों और तीन बहनों में सबसे छोटा था. 20 जून को बहन की शादी होने वाली है.
25 मई को हुई थी मौत
25 मई की रात काम के दौरान जेसीबी की चपेट में आकर बबलू दास (20) की मृत्यु हो गयी थी. जिसे परिजन संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है.