JHARKHAND NEWS : जामताड़ा में मनरेगा योजना से बन रही कुंए की मिट्टी धंसने से मंगलवार को काम कर रहे एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी. घटना में दूसरा मजदूर घायल है और उसकी हालत काफी नाजुक बनी है. उसका ईलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक की पहचान गांव कालीपाखर के साधन माल (48) निवासी के रूप में हुई है. इसी तरह से घायल का नाम उत्तम घोष है.
निजमधारा गांव में मनरेगा योजना से कुंआ बनाने का काम मजदूर कर रहे थे. बारिश के कारण कुंआ में पानी जमा होने पर मजदूर भीतर जाकर उसे निकालने का काम कर रहे थे. इस बीच ही अचानक से कुंए की मिट्टी धंस गई और दो मजदूर मलवे में दब गए.
ग्रामीणों ने जेसीबी से हटाया मिट्टी
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग ही सक्रिय हो गए. जेसीबी लगवाकर किसी तरह से मिट्टी हटाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस बीच एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. घटना में घायल निजमधारा गांव का ही रहने वाला है.