सरायकेला : सरायकेला नगर क्षेत्र के मुख्य सड़क एवं अन्य सड़कों को अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. अंचलचाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशानुसार में मंगलवार को भी मुख्य सड़क की चौड़ाई की मापी प्रारंभ हुई. इस मापी के दौरान सड़क की चौड़ाई को कई स्थानों पर अतिक्रमण करने की मामला सामने आया है. मुख्य सड़क पर थाना चौक से लेकर पुरानी बस स्टैंड तक कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई कम गई है. (नीचे भी पढ़ें)
व्यावसायियों द्वारा अपनी दुकान एवं प्रतिष्ठान सड़क पर लगा दी गई है. कई दुकानों का पार्किंग भी नहीं है और पार्किंग नहीं होने के कारण अधिकतर सड़क जाम की समस्या सामने आती है. अंचलकर्मी मोहित राजा ने बताया कि मुख्य सड़क एवं नगर के सभी सड़कों का मापी कर अतिक्रमण की स्थिति पता लगाया जा रहा है तथा अतिक्रमण करने वाले व्यवसायों को तुरंत नोटिस भी दिया जा रहा है. नोटिस पीरियड में दुकान का अतिक्रमित हिस्सा नहीं हटाए जाने से बलपूर्वक अतिक्रमित क्षेत्र मुक्त कराया जाएगा और दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी.