JHARKJAND NEWS : रामगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर सरकारी स्कूल के बच्चों को दोपहर के समय दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन की राशि से 10.19 लाख डकारने वाले प्रभारी प्राधानाध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके पहले घटना की जांच कराई गई थी. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार ने इस तरह का एक्शन लिया है.
प्रभारी प्राधानाध्यापक का नाम प्रमोद कुमार है और वे कुम्हरदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सेवारत थे. अपनी सेवा के दौरान ही मध्याह्न भोजन के लिए मिलने वाली राशि में अध्यक्ष और संयोजिका का फर्जी हस्ताक्षर कर 10.19 लाख रुपये का गबन कर लिया.
कैसे फूटा भांडा
जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि वे मनमाने तरीके मध्याह्न भोजन के लिए मिलने वाली राशि को अपने रिश्तेदारों और कुछ दुकानदारों को मोबाइल के माध्यम से भेजी थी.
एफआईआर के साथ रकम वसूली की तैयारी
मामला खुलने के साथ ही एफआईआर भी थाने में दर्ज कराई गई है. इसके अलावा प्रभारी प्राधानाध्यापक के खिलाफ सर्टिफिकेट केस भी करने का निर्देश जिले के डीसी चंदन कुमार ने डीएसई को दिया है. इसके साथ ही 10.19 लाख रुपये की रिकवरी करने के लिए भी कहा गया है.
डीसी तक पहुंचा था मामला
घटना की लिखित शिकायत विद्यालय प्रबंधन समिति, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा की ओर से की गई थी. कहा गया था कि खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि की निकासी कर ली गई है. शिकायत को डीसी ने गंभीरता से लिया और जांच कराई थी.