Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के केरुआडूंगरी पंचायत के युवा महिलाओं के स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग को लेकर एक बैठक मुखिया कान्हु मुर्मू के नेतृत्व में आयोजित की गई. इस बैठक में विकास समिति, टेल्को के प्रॉजेक्ट मैनेजर कल्याण भगत और सलेश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने मोटर कार ड्राइविंग ट्रेनिंग, सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग एवं MMV (मोटर मैकेनिक वेकल) आदि ट्रेनिंग समेत अन्य अवसरों के बारे में सबों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही, कहा कि जल्द ही 30-30 महिलाओं के 2nd बैच को सिलाई-कढ़ाई ट्रेनिंग के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार अनोखी पहल शुरू की जा रही है. (नीचे भी पढ़ें)
इसके तहत महिला साथियों के लिए जून महीने से मोटर कार ड्राइविंग ट्रेनिंग की शुरूआत की जाएगी. इस ट्रेनिग के महिलाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार तथा सरकार का योजना से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. मौके पर मौजूद केरुआडूंगरी के मुखिया कान्हु मुर्मू ने कहा कि यह पहला मौका होगा जब किसी पंचायत में महिलाओं के लिए मोटर कार की ट्रेनिंग दी जाएगी. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकेगी.