LOK SABHA ELECTION : लोकसभा के अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को पूरे देश में हो रही है. इसी तरह से झारखंड के राजमहल, दुमका और गोड्डा में भी ताबड़तोड़ वोटिंग हो रही है. चुनाव में कई सांसदों और विधायकों के भाग्य का फैसला होगा. वोटिंग को लेकर बूथों लोगों को सुबह से ही देखा गया. लोग लाइन में लगकर बारी-बारी वोट कर रहे थे. करीब डेढ़ बजे तक 46 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी.
गोड्डा से भाजपा के निशिकांत दूबे और कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इन दोनों के बीच ही टक्कर है.
राजमहल से ताला और विजय हांसदा आमने-सामने
राजमहल संसदीय सीट से झामुमो के विजय हांसदा चुनाव लड़ रहे है. भजपा की ओर से ताला मरांडी को टिकट दिया गया है. इन दोनों के बीच ही कांटे की टक्कर है.
इसमें से निशिकांत तीन बार सांसद रह चुके हैं. पार्टी की ओर से उन्हें चौथी बार टिकट देने का काम किया गया है. इसी तरह से विजय हांसदा दो बार सांसद रह चुके हैं. अब हैट्रिक लगाने के फिराक में हैं.
दुमका में नलिन व सीता
दुमका लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन और झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के बीच टक्कर है. नलिन सोरेन 7 बार विधायक भी रह चुके हैं. पार्टी की ओर से उन्हें पहली बार लोकसभा का टिकट दिया गया है. इधर सीता सोरेन भी तीन बार विधायक रह चुकी हैं.