पूर्वी सिंहभूम : झारखंड में जनजातीय भाषा व क्षेत्रीय भाषा को लेकर सर्वेक्षण का काम चल रहा है. पोटका विधायक संजीव सरदार मे हाता कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि पोटका समेत पूरे झारखंड के बच्चों को क्षेत्रीय भाषाओं में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा देने की योजना है. इसके लिए प्रधानाध्यापक से मिलें और प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्रीय भाषा को पुनर्जीवित करने के लिए बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ करें.
संजीव सरदार के अनुसार इसको लेकर झारखंड में सर्वे का काम कराया जा रहा है. झारखंड में लुप्त होते जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं में बांग्ला, उड़िया, हो, मुंडारी आदि शामिल है. इसको लेकर कई बार विधानसभा में सवाल भी किया गया था. इसके बाद ही सर्वेक्षण का कार्य शुरू हुआ है. प्रेसवार्ता में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, केंद्रीय सदस्य बबलू चौधरी, काड़ू प्रधान आदि मौजूद थे.