जमशेदपुर : पूरे झारखंड में वोटिंग का काम तो एक जून को ही संपन्न हो गया लेकिन कोल्हान में इस बात की चर्चा हो रही है कि झामुमो के सभी बूथों पर पैसा नहीं पहुंचा था. इसको लेकर अब बवाल हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडी गठबंधन जिला कमेटी की एक बैठक 8 जून को बुलाई गई है. बैठक में इसी बात को लेकर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव के दिन की बात करें तो जिसे जो मिला वह रुपये को लेकर आगे पहुंचाने का काम नहीं किया. बल्कि वह खुद ही डकार गया. झामुमो के समर्पित कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी अनदेखी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
सिंहभूम में उसी तरह का हुआ खेल
सिंहभूम की बात करें तो वहां पर उसी तरह का खेल होने की बात सामने आ रही है. वहां पर भी जिसे जो मिला वह दबाकर रख लिया. इस बात की चर्चा कार्यकर्ता और नेता करने लगे हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर किसे बूथ का पैसा दिया गया था और नहीं पहुंचने का कारण क्या है.
समीर मोहंती की भी बढ़ गई है परेशानी
प्रत्याशी समीर मोहंती की बात करें तो इस तरह की बातें उनकी जेहन में आने के बाद परेशानी बढ़ गई है. आखिर कहां कमी हो गई थी कि बूथ का पैसा नहीं पहुंचा. चर्चा तो है कि जिस नेता को इसकी जिम्मेवारी दी गई थी वह ही डकार गया. समीर मोहंती के चुनाव में कितना काम हुआ है इसका खुलासा तो 4 जून को ही हो सकेगा.