सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल स्थित गांगुडीह पुनर्वास स्थल में तिलका कल्याण समिति की ओर से स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका माझी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा उनको नमन किया। इस मौके पर लोगों ने बाबा तिलका मांझी के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दुहराया। इस मौके पर समिति की ओर से कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम को समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे चिलगु तथा अन्य जगहों पर भी विभिन्न संगठनों ने बाबा तिलका मांझी की जयंती मनाई।