Saraikela : सरायकेला के गम्हरिया स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के मौके पर “टाटा स्टील लिमिटेड के एचआरएम और एडमिन, इंजीनियरिंग और प्रोजेक्ट्स (ईएंडपी) टीम के अधिकारियों द्वारा एचआरबीपी, ईएंडपी की प्रमुख विनीता प्रकाश के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक पहल के रूप में एक पौधारोपण अभियान चलाया गया. यह पहल गम्हरिया महिला पॉलिटेक्निक महिला के सहयोग से की गई. (नीचे भी पढ़ें)
इस दौरान संस्था के प्रथम वर्ष की छात्राओं ने प्रिंसिपल डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ, अधिकारियों और टाटा स्टील के दीपक वर्गिश, अरुण कुमार, संजय कुमार सिंह, सुजीत मिश्रा, अनुश्रुर्ति सिंह, सुनील शर्मा, उदय शंकर पाठक, आशीष शर्मा, साथ मिलकर संस्था के परिसर में पौधे लगाए.”
‘भूमि बहाली’ है इस वर्ष का थीम
मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ (Land Restoration, Desertification And Drought Resilience). इसका फोकस ‘हमारी भूमि’ नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित कर किया गया है. इसके तहत टीजीएस वर्कस में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद परवेज बतीवाला और वीरेन सिन्हा साथ यूनियन के महामंत्री शिव लखन सिंह एवं विभाग प्रमुख, अधिकारीगण, यूनियन के कमिटी मेम्बर, कर्मचारिओं ने पौधा रोपण कार्य कंपनी के इंडस्ट्रियल स्टक्चर बिजनेस के प्रांगण में किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उदय शंकर पाठक, विकास वर्मा, सुरेंद्र कुमार सिंह प्रवीर मैती, चन्दन कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.