सरायकेला : जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत पाटा गांव के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एन एच सड़क निर्माण में पहाड़ों को तोड़ने में ब्लास्टिंग करने का विरोध किया है. उग्र ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग मशीन को भी जब्त किया है. (नीचे भी पढ़ें)
पाटा डाउन टोल प्लाजा के पास स्थित पाटा गांव के कई घरों में ब्लास्टिंग से दरारें आ रही है, जिससे ग्रामीण परेशान है. इसे लेकर पाटा गांव के ग्रामीणों ने एनएच सड़क निर्माण में ब्लास्टिंग का पुरजोर विरोध किया. ग्रामीणों ने बताया कि चट्टान-पहाड़ों को सड़क निर्माण में तोड़े जाने में केमिकल विस्फोटक ब्लास्टिंग का किया जा रहा है, जिससे घरों की नींव ब्लास्टिंग से हिलता है तो बड़ी दुर्घटना की आशंका है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में भी चोरी-छुपे ब्लास्टिंग का काम किया जाता है. इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. बरसात आने को है ऐसे में लगातार ब्लास्टिंग से पत्थरों के फिसलने का खतरा बना है. ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है. पूरे मामले को लेकर गांव के ग्रामीण चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर ब्लास्टिंग बंद करने की मांग करेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग जारी रहा तो वे विरोध कर काम भी बंद करवा देंगे.