Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र के कूटसूरी निजी तालाब से मिट्टी लाकर महूलडीहा में एक गड्ढा को भरने के क्रम में ट्रैक्टर का ट्रॉली शौचालय के दीवार से टकराने एवं उसके पास खड़े शिवराज मंडल के शौचालय के मलवे में दब जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार-पांच दिनों से लगातार मिट्टी लाया जा रहा था. इस बीच महूलडीहा के ग्राम प्रधान विधान मंडल के 8 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर के मिट्टी डालने को लेकर देख रहा था. इस बीच ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डालने के क्रम में 8 वर्षीय शिवराज मंडल शौचालय के पास खड़ा होकर देख रहा था. इसी क्रम में दीवार ढहने से मालवा बच्चे के ऊपर गिर जाने से बच्चा बुरी तरह से दब गया, जिसके बाद घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा. इधर परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)
ग्राम प्रधान विधान मंडल ने बताया कि कुटसुरी के सरकारी तालाब से मिट्टी बेचने का कार्य कई दिनों से चल रहा था, वहीं निजी तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर मिट्टी कई ट्रैक्टरों में बेचा जा रहा था. इसी दौरान महूलडीहा में दुलाल मंडल के गड्ढा को भरने के क्रम में ट्रैक्टर के धक्के से शौचालय का मलवा गिर पड़ा, जहां खड़े उनके पुत्र की मलवे में दबने से मौत हो गई. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. ताकि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई हो सके. उन्होंने बताया कि चाचा सनत मंडल का यह सरकारी शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया था. उनका 8 वर्षीय पुत्र विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में पहली क्लास का छात्र था. इस मामले में विधान मंडल ने परसुडीह थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कोवाली थाने में भी लिखित आवेदन देकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगा. वहीं, ग्राम प्रधान विधान मंडल का एकमात्र पुत्र की मौत से गांव में मातम का माहौल देखा जा रहा है.