सरायकेला : जिले में एक बार फिर जंगल माफियाओं का आतंक देखने को मिल रहा है. हाल के दिनों मे गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुर्गागुट्टू गांव में 30 एकड़ में फैले वनभूमि से सैकड़ों पेड़ की कटाई की थी. वहीं एक बार फिर दुस्साहस का परिचय देते हुए कांड्रा गिद्दीबेड़ा के दर्जनों पेड़ों की कटाई की है.
कांड्रा गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से महज 200 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क किनारे जंगल में सैकड़ों पेड़ों की कटाई माफियाओं ने कर ली है. मुख्य सड़क किनारे होने के बावजूद वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है. जंगल माफिया ने पहले यहां आग लगाई थी. जिसे कई पेड़ पौधे जल गए थे. बाद में उन्हें बड़े ही आसानी से काटकर ले गए. कुछ स्थानीय ग्रामीण भी इस अंधाधुंध कटाई में शामिल है.
वन विभाग क्यों है मौन
सबसे बड़ा सवाल है कि वन विभाग जिसका मुख्य काम वनों का संरक्षण करना है. क्यों मौन है. वन संरक्षण समिति के अध्यक्ष संतोष हेंब्रम बताते हैं कि वन विभाग कभी-कभार चक्कर लगाने यहां आती है, जिसका नतीजा है कि माफियाओं ने आसानी से तकरीबन आधा किलोमीटर दूरी में वनों की कटाई कर दी है.