Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों से लोहा लेने को तैनात सीआरपीएफ 26 बटालियन के एक जवान को अचानक पैरालिसिस अटैक आ गई. उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले भेजा गया है.
मिली जानकारी अनुसार सीआरपीएफ जवान उत्तम कुमार को आज सुबह 10 बजे पैरालिसिस अटैक आ गया. साथी सीआरपीएफ जवानों ने गंभीर स्थिति देखते हुए अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. उसके बाद रांची बीएसएफ की हेलीकॉप्टर मेघाहातुबुरु फुटबॉल मैदान में उतारा गया. सीआरपीएफ जवान उत्तम कुमार को तत्काल बीएसएफ की हेलिकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. बता दें कि सारंडा में लोकतंत्र के महापर्व में खलल डालने को नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क किया जाम किया था. साथ ही, बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार करने की अपील की थी. इसे लेकर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.