जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर साबरी चौक के रहने वाले मो. हलीम ने एसएसपी को एक आवेदन देकर बारीनगर के पूर्व उप मुखिया नज़र इमाम उर्फ गुल्लू और उसके गैंग से अपने जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि नज़र इमाम और उसके साथियों ने उनसे 35 लाख रुपये की मांग की है। नज़र इमाम और उसके गैंग ने उनसे कहा कि ये रुपये उसने उनके पुत्र मो. रागिब को दिया है । अगर वह उसे 35 लाख रुपये नही देंगे तो वह उनका घर कब्जा कर बेच देंगे। उन्हें और उनके परिवार को जान मारने की भी धमकी दी है।
रुपये देने का सबूत नहीं दिया
नज़र इमाम और उसके गैंग का रुपये देने का इल्ज़ाम बेबुनियाद और मनगढ़त है। जब उन्होंने इस संबंध में नज़र इमाम से सबूत मांगा तब उसने किसी भी तरह का सबूत भी नहीं दिया। उन्होंने इस संबंध में न्यायालय में सनहा भी दर्ज कराया है। इस आवेदन की प्रतिलिपी अवर पुलिस अधीक्षक और टेल्को थाना को भी देकर जानमाल की रक्षा की गुहार एवं इस मामले में सनहा दर्ज करने की प्रार्थना की है।