Home » Gamharia: ग्राम सभा को दरकिनार कर जमीन खरीद-बिक्री पर लगे रोक, म्यूटेशन रद्द करने की मांग को लेकर पारंपरिक हथियारों से लैश ग्रामीणों का प्रदर्शन
Gamharia: ग्राम सभा को दरकिनार कर जमीन खरीद-बिक्री पर लगे रोक, म्यूटेशन रद्द करने की मांग को लेकर पारंपरिक हथियारों से लैश ग्रामीणों का प्रदर्शन
Saraikela : सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा के पालुबेड़ा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव गणराज्य, पारंपरिक ग्राम सभा पालुबेड़ा मौजा में सीएनटी एवं गैर सीएनटी जमीन खरीद-बिक्री का विरोध किया है.
पालुबेड़ा पारंपरिक ग्राम सभा एवं गांव गणराज्य के सदस्यों ने गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंचकर जमीन खरीद बिक्री में ग्राम सभा को दरकिनार किए जाने पर ऐतराज जताया है. प्रतिनिधिमंडल ने गम्हरिया अंचलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें हाल के दिनों मे पालुबेड़ा मौजा में दाखिल खारिज सभी म्यूटेशन को रद्द किए जाने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि भू माफिया बगैर ग्राम सभा अनुमति के ही जमीनों की खरीद बिक्री कर रहे हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्राम प्रधान धरमू माझी ने बताया कि कुछ जमीन दलाल एवं बिल्डरों ने गांव की जमीन की खरीद बिक्री शुरू की है. इन्होंने तकरीबन 40 डिसमिल जमीन बेच दिया है. जमीन खरीद बिक्री जारी रहने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस दौरान पारंपरिक हथियार से लैस होकर स्थानीय ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया.