जमशेदपुर : भाजपा कदमा मंडल ने एकात्म मानववाद के प्रणेता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर को समर्पण दिवस के रूप में मनाया। पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रम्हदेव शर्मा के द्वारा पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में ब्रम्हदेव शर्मा ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी के एकात्म मानववाद के जरिए अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे, यह सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि पंडित जी ने जो मंत्र दिया था, उसी को अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त गैस, आवास, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज और सस्ते दर पर अनाज दिया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से अजय झा, भोला शर्मा, रंजीत पंडित, राजेश सोनकर, राजकुमार सिंह लोधी, प्रेम कुमार, रमेश बास्के, शोभा श्रीवास्तव, कमल कुमार, विरेन्द्र सिंह गुटर, कार्तिक गोप, लोकनाथ त्रिपाठी, केएन ओझा, संतोष सिंह, कृष्णा प्रसाद, डी एन सिंह, तपन कर्मकार, संजय शर्मा, अमित मंडल, बेंजी पाल, यशवंत सिंह, खुशी ओझा, रंजु झा, सरोज सिंह, मनोज कुमार सिंह, रवि सरदार, रीना सरदार, नेपाल माझी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकम का संचालन अजय झा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रमेश बास्के ने दिया।