सरायकेला : जिला के सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव में महत्वाकांक्षी सड़क निर्माण योजना को पूरा करने को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने और पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में ग्रामीणों पर मामला दर्ज करने के बाद शनिवार को पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सख्ती से निर्माण कार्य शुरू कराया गया.
सरायकेला अंचल अंतर्गत तितिरबिला गांव से नए पुल होते हुए ओडिशा के तिरिंग बॉर्डर वाया राजनगर सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन आगे आकर किसी भी हाल में सड़क निर्माण कार्य पूरा कराना चाहती है. शनिवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल और सशस्त्र बल की तैनाती कर काम को दोबारा प्रारंभ कराया गया है. इस बीच ग्रामीणों के विरोध के बावजूद निर्माण कार्य फिर से शुरू कराया गया.
एसडीओ से की निर्माण कार्य रोकने की मांग
तितिरबिला गांव का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सरायकेला एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति से मिला. अधिग्रहण और 800 मीटर बायपास सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की लेकिन, एसडीओ ने उपरी आदेश का हवाला देकर दोबारा काम शुरू कर दिया.
गांव के लोगों की अनदेखी
मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व कर रहे मानिक महतो ने बताया कि सड़क एवं बायपास रोड निर्माण संबंधित नक्शा एवं कागजात की मांग प्रशासन से की गई है. उनकी बातों को अनसुना किया गया है. पांचवी अनुसूची क्षेत्र और पेसा कानून का भी हवाला देकर सड़क निर्माण भूमि अधिग्रहण कार्य को रोके जाने की मांग की.
पहले से है मामला दर्ज
गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण कार्य को बाधित करने के आरोप में तितिरबिला गांव के सात नामज़द समेत 130 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.