आदित्यपुर :गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म देने और उसे बेचने के बाद खुद पूर्णिमा तांती फंस गई है. अब उसके पीछे पुलिस पड़ी हुई है. हाई लेबल जांच कमेटी एसडीओ की ओर से बैठाई गई है. गरीब पूर्णिमा की परेशानी 13 दिनों के बाद अब और बढ़ गई है. अब जबकि सरगर्मी बढ़ते ही बच्चा खरीदने वाली सुदीप्ता दत्ता खुद ही पूर्णिमा के घर पर जाकर बच्चा पहुंचाकर वापस चली गई है. मामला सुलझने की बजाए अब और पेचिदा होता दिख रहा है.
इधर सुदीप्ता दत्ता का कहना है कि उसकी शादी के पूरे 20 साल हो गए हैं, लेकिन उसका एक भी बच्चा नहीं है. इसी कारण से उसने पूर्णिमा से कहा था कि अगर बच्चा होगा तो उसे दे देना. पूर्णिमा तो अपना गर्भपात करवाने जा रही थी, लेकिन सुदीप्ता ने ही उसे मना कर दिया था.
बड़ा बेटा है विकलांग
पूर्णिमा का कहना है कि उसके चार बच्चे हैं. इसमें से बड़ा बेटा विकलांग है. जो कमाई होती है उससे वह अपना और परिवार का पेट पाल पाने में सक्षम नहीं है.
जिप सदस्य को घटना की है पूरी जानकारी
पूर्णिमा का कहना है कि उसने अपना बच्चा जब सुदीप्ता को दिया था उसके पहले ही इसकी पूरी जानकारी जिप सदस्य को दी गई थी. इस बीच पूरी प्रक्रिया भी की गई थी.
सुदीप्ता ने घर का पता गलत लिखवाया
इधर एसडीओ की ओर से गठित जांच टीम को पता चला है कि सुदीप्ता दत्ता ने रजिस्टर में अपना पता गलत लिखवाया है. अब पुलिस सुदीप्ता की तलाश कर रही है.