Home » चाईबासा : डांगुवापोसी में रेल थाने से पुलिस वाले की बाइक चोरी, रेल कर्मचारी के बंद क्वार्टर में चोरी, मामला दर्ज नहीं करती है रेल पुुलिस, नोवामुंडी जाने की देती है सलाह
चाईबासा : डांगुवापोसी में रेल थाने से पुलिस वाले की बाइक चोरी, रेल कर्मचारी के बंद क्वार्टर में चोरी, मामला दर्ज नहीं करती है रेल पुुलिस, नोवामुंडी जाने की देती है सलाह
चाईबासा : डांगुवापोसी में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है। इस ईलाके में आए दिनों चोरी की घटनाएं घट रही है। चोरी के मामले में सबसे खास बात यह है कि यहां की रेल पुलिस मामला तक दर्ज नहीं करती है। भुक्तभोगी से साफ कह दिया जाता है कि उनके क्षेत्र का मामला नहीं है। नोवामुं़डी में जाकर मामला दर्ज कराएं। पुलिस के इस रवैये से यहां के रेल कर्मचारी खासा परेशान हैं।
केस-1
रेल कर्मचारी प्रताप गोप के बंद रेलवे क्वार्टर में बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से चलते बने। दूसरे दिन सुबह के समय जब पड़ोस के लोग वहां से जा रहे थे, तब उनकी नजर पड़ी। उसके बाद घटना की जानकारी रेल थाने में जाकर दी। घटना की जानकारी परिचालन विभाग के कर्मचारी प्रताप गोप भी बाद में दी गई।
केस-2
रेल कर्मचारी कार्तिक पूर्ति के घर में भी चोरों ने अपना हाथ साफ किया। यहां से भी चोर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। यह मामला भी रेल थाने तक पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने भुक्तभोगी को नोवामुंडी थाने में जाने की सलाह देकर मामले से टाल-मटोल कर गी।
केस-3
डांगुवापोसी के रेल थाने से एक पुलिस वाले की बाइस चोरी होने की भी जानकारी मिली है। बाइक की चोरी थाना कैंपस से ही हुई है। कुल मिलाकर पुलिस खुद की बाइक की भी सुरक्षा नहीं कर रही है। ऐसा आरोप स्थानीय रेल कर्मचारी लगा रहे हैं।
केस-4
चोरों ने हाल के दिनों में डांगुवापोसी मुख्य बाजार पर स्थित प्रिती इलेक्ट्रॉनिक्स के सटर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की मोबाइल की चोरी कर ली। दुकानदार को घटना की जानकारी दूसरे दिन सुबह तब मिली थी, जब दुकान खोलने के लिए पहुंचे हुए थे।