JHARKHAND WEATHER :झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर दिया है. गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है. हल्की हवाएं भी चल रही है तो उसका भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है. उमसवाली गर्मी से लोग उफ्फ कर रहे हैं, लेकिन बदरा तक लोगों की आवाज नहीं पहुंच पा रही है.
एक तरफ झुलसाने वाली गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली रानी भी कम परेशान नहीं कर रही है. बिजली भी ठीक से नहीं रहने के कारण भी लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है.
सूरज डूबने के बाद भी समस्या जस-का-तस
झुलसाने वाली गर्मी भले ही सूरज डूबने के बाद कम हो रही है, लेकिन उमस में किसी तरह की कमी नहीं आ रही है. घरों का पंखा और कूलर तो काम ही नहीं कर रहा है.
गृहणियों को सबसे ज्यादा परेशानी
घर के काम-काजी लोग तो सुबह-सुबह ऑफिक के लिए निकल जाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तो घर की गृहणियों को ही हो रही है. गर्मी में रसोई घर में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा है. बावजूद उन्हें घर के सभी कार्यों को निबटाना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की घोषणाओं का प्रभाव नहीं
मौसम विभाग की ओर से बार-बार पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद लोगों को थोड़ी आस रहती है कि शायद बारिश हो. झारखंड के लगभग सभी जिले में बारिश होने की घोषणा मौसम विभाग की ओर से इस माह की पहली तारीख से ही की जा रही है. इस बीच बारिश तो नहीं कभी-कभार बूंदा-बांदी जरूर हो रही है. इस बूंदा-बांदी से राहत तो दूर की बात है परेशानी और बढ़ जा रही है.