Home » Jharkhand Crime: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत का माहौल
Jharkhand Crime: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को दिया अंजाम, क्षेत्र में दहशत का माहौल
Ranchi : रांची में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट हुई है. घटना पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में घटी है जहां तीन लोगों ने मिलकर ज्वेलरी दुकान में लूट की है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. गुरुवार की दोपहर पंचवटी ज्वेलर्स ती लोग पहुंचे. सभी के पास हथियार थे और दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लाखों के गहने लूट लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने हथियार दिखाकर दुकानदार को पहले डराया-धमकाया. इससे हक्का-बक्का दुकानदार कुछ समझ पाता, तब तक अपराधियों में शामिल दो लोगों ने ज्वेलरी इकट्ठा करनी शुरू कर दी, जबकि एक व्यक्ति बंदूक के साथ दुकानदार पर नजर रखता रहा. तीनों अपराधियों के पास हथियार थे. दुकान में जो भी गहने थे सभी को इकट्ठा किया. उसके बाद घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार हो गए. हालांकि, लूट कितने की है इसकी अब तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. दुकानदार का कहना है कि स्टॉक के मिलान के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की लूट हुई है. (नीचे भी पढ़ें)
बावजूद इसके लाखों का नुकसान हुआ है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की है. साथ ही, दुकान के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद पुलिस अलर्ट है, कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. बताया जाता है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एक ही मोटरसाइकिल से फरार हुए थे.